टूटकर लबे रोड गिरा जर्जर हाईटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग, कई गांवों की आपूर्ति ठप





बहरियाबाद। स्थानीय चकफरीद गांव में मंगलवार की देररात जर्जर हो चुकी हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया। जिससे पूरे क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। संयोग अच्छा था कि उस दौरान कोई मौजूद नहीं था वरना हादसा गंभीर हो सकता था। चकफरीद गांव में बेचन के आरा मशीन के पास लगे बिजली के खम्भे से लेकर पूरब नहर पुलिया के पास तक लगभग 4-6 खम्भे से जुड़ा 11 हजार वोल्ट का जर्जर हो चुका हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। आपूर्ति ठप हो जाने के बाद लोगों को पता चला। जिसके बाद लोगों ने तत्काल उपकेंद्र पर फोनकर आपूर्ति ठप कराई। संयोग अच्छा था कि घटना के दौरान उधर कोई मौजूद नहीं था। अगले दिन बुधवार को विद्युतकर्मियों ने आकर तार जोड़ा लेकिन आपूर्ति अब भी बहाल नहीं हो पाई। जिसके चलते लोग रात भर व दिन भर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। लाइनमैन श्रवण कुमार ने बताया कि संभवतः बुधवार की देर रात तक आपूर्ति बहाल कर दी जाये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों में वितरित किए गए जूते-मोजे, पाकर चहके बच्चे
निर्माण से पूर्व ही ध्वस्त करने का हो गया पूरा इंतजाम, आयुष्मान योजना के हेल्थ व वेलनेस सेंटर निर्माण का है मामला >>