भाजपा सरकार के बनने के बाद से पूरे देश में है अराजकता का माहौल, कमजोरों पर हो रहा अत्याचार - नईम प्रधान





देवकली। क्षेत्र के अंबेडकर बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए मुंबई अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नईम प्रधान ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से पूरे देश में भय व अराजकता का माहौल है। हर तरफ मुस्लिम, दलित और आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा अब सिर्फ जुमला बनकर रह गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो गई है। अपराध दिन दूना राम चौगुना बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी सरकार फेल है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने ही नेताओं व सांसदों पर नियंत्रण नहीं रह गया है। कहा कि जनता देख रही है और आगामी चुनाव में वो फैसला करेगी। इस मौके पर हनुमान यादव, हैफाज, करीम, अमरजीत, अजय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शुरू हुआ मॉनसून तो संचारी रोगों से बचाव की व्यवस्था जानने पहुंचे संयुक्त निदेशक
6 जुलाई से पूरे देश में चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, जिले भर में बैठक कर बनाई गई योजना >>