शुरू हुआ मॉनसून तो संचारी रोगों से बचाव की व्यवस्था जानने पहुंचे संयुक्त निदेशक





सैदपुर। बारिश के मौसम में फैलने वाले संचारी रोगों से बचने की तैयारियों व सरकार द्वारा मुहैया स्वास्थ्य सुविधाओं की लोगों तक पहुंच की वास्तविकता जानने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरीश मिश्रा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी की ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति, केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी आदि का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पूरे परिसर का भ्रमण किया और उसकी जांच की। इस दौरान केंद्र अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोगों में डेंगू, मलेरिया, हैजा, कॉलरा आदि के उपचार में प्रयुक्त होने वाली दवाओं का समुचित भंडारण केंद्र पर जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। कहा कि जहां भी संचारी रोगों के फैलने का मामला प्रकाश में आए वहां तत्काल मेडिकल टीम लगाकर समुचित व्यवस्था के साथ पूरा इंतजाम कराया जाएगा। इसके पश्चात वो रवाना हो गए। वहीं अधीक्षक डा. एसके सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए टीम तैयार कर ली गई है। जो क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही हैं और आवश्यकतानुसार लोगों में दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हैरतअंगेज! अब पुलिस के नाम पर भी होने लगी है छिनैतियां, खानपुर का युवक बना शिकार
भाजपा सरकार के बनने के बाद से पूरे देश में है अराजकता का माहौल, कमजोरों पर हो रहा अत्याचार - नईम प्रधान >>