हैरतअंगेज! अब पुलिस के नाम पर भी होने लगी है छिनैतियां, खानपुर का युवक बना शिकार





खानपुर। पुलिस की सक्रियता न होने के चलते उचक्कों की उचक्कागिरी अब न सिर्फ बेहद दिनदहाड़े होती है बल्कि अब वो पुलिस के ही नाम पर डराकर पहले तलाशी भी लेने लगे हैं। मामला वाराणसी के विश्वेश्वरगंज मंडी का है जहां पर क्षेत्र के खानपुर बाजार निवासी युवा व्यवसायी संग उचक्के पुलिस के नाम पर ढाई लाख रूपयों की छिनैती कर फरार हो गए। खानपुर बाजार निवासी चंदन मोदनवाल बुधवार को अपनी परचून की दुकान के लिए खरीददारी करने ढाई लाख रूपए लेकर खानपुर से सुबह बस से वाराणसी पहुंचा और मैदागिन से होते हुए विश्वेश्वरगंज मंडी में पहुंचा। अभी वो वहां पहुंचा ही था कि तभी दो बाइकसवार दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसके कपड़े, जेब व बैग आदि की तलाशी लेने लगे। इस बीच बैग में रूपए देख उचक्के बैग समेत भागने लगे। लेकिन चंदन ने भी बैग नहीं छोड़ा और वो भी शोर मचाते हुए बैग पकड़कर उनके पीछे भागने लगा। चंदन को अपने पीछे आता देख बाइक सवार उचक्के बैग में से रूपए निकाल लिए और बैग छोड़ दिए जिससे उसे पकड़कर भाग रहा चंदन गिर गया। घटना के बाद चंदन ने फोन कर परिजनों को सूचना दी और फिर विश्वेश्वरगंज कोतवाली में तहरीर दी। सूचना मिलते ही वाराणसी के पुलिस अधीक्षक ने चंदन को अपने कार्यालय में बुलाकर जानकारी ली और जांच कराकर उचक्कों को पकड़ने का पूरा भरोसा दिया। बहरहाल चंदन संग हुई घटना के बाद बाजारवासी हतप्रभ हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुरू पूर्णिमा के मौके पर प्राचीन काली मंदिर में होगा मानस पाठ के बाद वृहद भंडारा
शुरू हुआ मॉनसून तो संचारी रोगों से बचाव की व्यवस्था जानने पहुंचे संयुक्त निदेशक >>