खाद्यान्न तौलकर नहीं मिला तो कोटेदारों ने दिया विपणन निरीक्षक कार्यालय पर धरना





मरदह। क्षेत्र स्थित खाद्य विपणन निरीक्षक कार्यालय पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने अपनी दुकान के राशन उठाने का बहिष्कार करते हुए वहां पर घंटों तक नारेबारी की। बाद में किसी तरह से मामला शांत हुआ। कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह मुन्नू ने कहा कि हमने संगठन के माध्यम से हाट निरीक्षक को उचित दर के लिए 19 जून को लिखित सूचना दी थी कि 1 जुलाई से सभी खाद्यान्न तोल कर लिया जाएगा। लेकिन पूर्व सूचना के बाद भी निरीक्षक द्वारा रविवार को खाद्यान तौल कर नहीं दिया गया जिसके चलते सभी दुकानदार निरीक्षक के रवैये से क्षुब्ध होकर खाद्यान निकासी का बहिष्कार कर दिया है। निरीक्षक के खिलाफ एफसीआई गोदाम पर घंटों तक जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हम खाद्यान का उठान नहीं करेंगे। इस मौके पर अनिरूद्ध सिंह, जयप्रकाश, कैलाशनाथ पाण्डेय, कुन्ती देवी, विजय कुमार सिंह, सुरेश, विन्ध्याचल, लालचन्द, रामअवध पाण्डेय, विमला देवी, हरिनाथ, प्रभुनाथ, रामपत्ती, बच्चू लाल, गोविन्द, पारस यादव आदि मौजूद थे। वहीं इस बाबत खाद्य विपणन निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे
मां वैष्णों के दर्शन को गई थी मां और इधर बेटे की हो गई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम >>