15 जुलाई से पौधरोपण अभियान चलाएगा विक्रम फाउंडेशन, वीडियो कान्फ्रेसिंग कर अमेरिका से किया जागरूक





देवकली। क्षेत्र के बासूचक में रविवार को प्रमुख सामाजिक संस्था विक्रम फाउंडेशन द्वारा जन जागरूकता एवं सहभागिता गोष्ठी के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी में शामिल युवाओं औऱ बुजुर्गों को अमेरिका से वरुण विक्रम सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण व जन जागरूकता अभियान के लिये ’धरती प्लांटेशन लीग’ के उद्देश्यों से अवगत कराया। कहा कि धरती का श्रृंगार ये वनस्पतियां ही हैं। एक वृक्ष दिनभर में 4 लोगों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन देता है औऱ एक साल में लगभग 22 किग्रा कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित कर पर्यावरण को शुद्ध करता है। कहा कि बढ़ती आधुनिकता के दौर में वृक्षों क़ी अंधाधुंध कटाई से हर साल तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सरकार के साथ ही जनसाधारण को भी हर वर्ष पौधरोपण कर अपने आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा पर्यावरण देना होगा। वृक्षों क़ी कमी के चलते पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग का शिकार हो रही है। इसके लिए पौधरोपण करने के बाद उनकी सुरक्षा करना भी आवश्यक है। इसके पश्चात वहां मौजूद लोगों ने बाँस से ट्री-गार्ड बनाकर पौधों की सुरक्षा करने पर सहमति जताई। बताया कि इस बार बासूचक के अलावा कनेरी गांव के लोगों के सहयोग से आगामी 15 जुलाई को पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान बासूचक के अलावा आसपास के गावों से कई लोग शामिल हुए औऱ पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी ने एक साथ संकल्प लिया। अंत में वहां पर आम, पाकड़, बरगद, अशोक आदि के एक दर्जन पौधे रोपे गए और उनकी सुरक्षा के लिए शपथ लिया गया। इस मौके पर सूरज सिंह, संजय सिंह, चंचल सिंह, पवन सिंह, चंदन सिंह, शंकर सिंह, संत शरण सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रैक्टर व कार की खतरनाक टक्कर में दो टुकड़ों में बंट गया ट्रैक्टर, पलटी कार
घंटे भर तक फिल्मी अंदाज में लड़ते ही दर्जनों युवक, धड़ाधड़ दुकानें बंद >>