गर्मी में हवा खाने की चाहत में हो गई युवक की अकाल मौत, पिता को मरते हुए एकटक देखती रही 3 माह की अबोध बच्ची





देवकली। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बुधवार की रात गर्मी के चलते पंखा लगाने के दौरान युवक करंट की जद में आ गया जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवकली निवासी चंद्रिका राम का इकलौता पुत्र राजेश राम घर का इकलौता कमासुत भी था और मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर करता था। बुधवार की रात काफी उमस भरी गर्मी के चलते वो सोने के दौरान पंखा लगा रहा था। तभी उसका हाथ नंगे तार से छू गया और तार से चिपककर तड़पने लगा। संयोग अच्छा था कि वहीं पर उसकी 3 माह की अबोध बच्ची थी लेकिन वो जद में नहीं आई। वहीं कुछ ही देर में वहां पत्नी मंजू पहुंची तो वो चिल्लाने लगी। किसी तरह से उसे तार से दूर किया गया लेकिन वो अचेत हो गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की अभी महज 3 माह की एक अबोध बच्ची है व एक तीन वर्ष का पुत्र है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पास कोई आवास या जमीन न होने की जानकारी मिलने पर सैदपुर तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनोरंजन के लक्ष्य के बाद अब विधायक सुभाष पासी दिलाएंगे हजारों युवाओं को रोजगार, कर दिया ये बड़ा काम
ओवरटेक करने में आमने सामने भिड़ीं दो ट्रक >>