मनोरंजन के लक्ष्य के बाद अब विधायक सुभाष पासी दिलाएंगे हजारों युवाओं को रोजगार, कर दिया ये बड़ा काम





सैदपुर। क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी ने रोजगार की दिशा में भी एक पहल की है। विधायक सुभाष पासी ने एसपी सिक्योरिटीज के नाम से एक राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसके माध्यम से क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देंगे। विधायक ने बताया कि इस कंपनी को कराने का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार दिलाना। बताया कि मुंबई में रजिस्टर्ड हुई मेरी इस कंपनी के माध्यम से क्षेत्र के हजारों युवाओं को देश की शीर्ष डीएचएफएल से लगायत आईपीएल, बैंक, होटल, शादियों आदि में सुरक्षा कर्मी, गार्ड, बाउंसर आदि के रूप में रोजगार मिलेगा। बताया कि अकेले डीएचएफएल की पूरे देश में 2800 कार्यालय हैं। हर कार्यालय में 4 से 5 गार्डों की नियुक्ति की जाएगी। बताया कि मुंबई के अलावा वाराणसी में भी युवाओं की भर्ती की जाएगी। बताया कि वर्तमान सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के सामने ये छोटा सा रोजगारपरक कदम युवाओं के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। बताया कि जिस दिन से उन्हें कार्यस्थल पर भेजा जाएगा उसी दिन से उनका वेतन शुरू हो जाएगा। जो 10 से 15 हजार तक के बीच होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण गर्मी में भी नहीं रूक रही अघोषित विद्युत कटौती, मुख्यमंत्री का दावा फेल
गर्मी में हवा खाने की चाहत में हो गई युवक की अकाल मौत, पिता को मरते हुए एकटक देखती रही 3 माह की अबोध बच्ची >>