भीषण गर्मी में भी नहीं रूक रही अघोषित विद्युत कटौती, मुख्यमंत्री का दावा फेल





देवकली। बीते दिनों हल्की बारिश के बाद से ही पड़ रही उमस भरी भयानक गर्मी के चलते लोगों का जीवन बेहाल है। ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती ने और परेशानियां बढ़ी दी हैं। पूरे क्षेत्र में पहाड़पुर उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती है। लेकिन हर बार गर्मी शुरू होते ही विद्युत कटौती शुरू हो जाती है। इस बार मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद लगातार हो रही अघोषित कटौती के चलते लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। वहीं देवकली बस स्टैंड स्थित दलित बस्ती के पास विद्युत पोल व उस पर तार लगाए कई माह बीत गए लेकिन अब तक विभाग ने उन तारों में विद्युत आपूर्ति नहीं की है। जिसके चलते लोगों को विद्युत का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों को खतरनाक तौर पर अन्यत्र से किसी तरह से कनेक्शन लेनी पड़ रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का दावा है कि प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटों तक आपूर्ति की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जुड़वा भाईयों का एक साथ हुआ सीएचएस में व बिरनो के मेधावी का सैनिक स्कूल में हुआ चयन, एक ही स्कूल के छात्र हैं तीनों
मनोरंजन के लक्ष्य के बाद अब विधायक सुभाष पासी दिलाएंगे हजारों युवाओं को रोजगार, कर दिया ये बड़ा काम >>