स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान योजना के 70 लाभार्थियों का किया गया निःशुल्क उपचार





सादात। आयुष्मान योजना के तहत पूरे जिले में अब तक करीब 1.4 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इन लाभान्वित लोगों में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपना गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है। ऐसे लोगों का गोल्डन कार्ड बन सके इसके लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र और सादात स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस दौरान मिर्जापुर में लगे हेल्थ कैंप में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की काफी भीड़ रही। लोग सुबह से ही अपनी जांच कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए थे। यहां तैनात एमओआईसी डॉ. आरपी यादव और डॉ एके राव ने सुबह से ही मरीजों को देखना शुरू कर दिया। इस दौरान विभिन्न बीमारियों के कुल 40 मरीजों का शिविर में निःशुल्क उपचार कर उन्हें दवा दी गई। इस मौके पर मिर्जापुर की बीपीएम सोनल श्रीवास्तव, बीसीपीएम, फार्मासिस्ट, एआरओ आदि मौजूद थे। वहीं कस्बा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ रमेश प्रसाद और डॉ रामजी सिंह द्वारा पखवारे के तहत शिविर लगाकर आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की जांच कर उनका उपचार किया गया। इस दौरान कुल 30 मरीजों की जांच करने के साथ ही उनका गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस योजना के तहत पूरे जनपद के साथ ही निजी चिकित्सालयों पर भी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए पत्र को साथ लेकर आ सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लिंचिंग करने वालों को आतंकी की श्रेणी में रखने के लिए बनाया जाए कानून, राष्ट्रपति से भाजपा नेता की मांग
सड़कों किनारे बोर्ड व स्कूलों में चोरी करने वाले 2 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे >>