लिंचिंग करने वालों को आतंकी की श्रेणी में रखने के लिए बनाया जाए कानून, राष्ट्रपति से भाजपा नेता की मांग





बहरियाबाद। पूरे प्रदेश समेत देशभर के कई हिस्सों में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के चलते मंगलवार की शाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिला महामंत्री दानिश वरा ने मंगलवार की शाम को रजिस्टर्ड डाक द्वारा मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। पत्र के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया है कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है। पूरे देश में खासकर अल्पसंख्यकों एवं अनुसूचित जाति के लोगों को चिह्नित कर मॉब लिंचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जो एक तरह से आतंक की श्रेणी में आता है। कहा कि इस प्रकार की घटनाएं इंसानियत को शर्मसार कर रही हैं। इन घटनाओं के चलते पूरे विश्व में हमारे देश की छवि खराब हो रही है। ऐसे में उन्होंने ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोकने की मांग करते हुए कहा कि इन घटनाओं को अंजाम देने वालों को आतंकी की श्रेणी में रखकर उनके खिलाफ कानून बनाया जाए। ताकि लोगों का भरोसा इंसानियत के साथ ही सरकार में भी कायम रहे और देश की छवि न खराब हो।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! चकबंदी के मानकों से कोसों दूर है सादात ब्लाक के चकमार्ग, अतिक्रमण भी नहीं हटवा पा रहा विभाग
स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान योजना के 70 लाभार्थियों का किया गया निःशुल्क उपचार >>