घर के ऊपर से गुजरे खतरनाक हाईटेंशन तारों को विभाग ने हटवाया, लोगों में खुशी





खानपुर। थानाक्षेत्र के तेतारपुर निवासी उदय प्रताप सिंह के घर ऊपर से गुजरे बिजली के तारों को विभाग ने बुधवार को हटवा दिया। जिसके बाद लोगों में खुशी है। तेतारपुर निवासी उदय प्रताप के घर के ज्यादातर लोग मुंबई में रहते हैं। बीते समय घर के लोगों की अनुपस्थिति में विभाग ने घर के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजार दिया। जब वो आए तो उन्हांने विभाग सहित खानपुर थाने में भी शिकायत की। घर के ठीक ऊपर से होने के नाते उसमें करंट के चलते तारों में हमेशा कंपन होती रहती थी और कई बार चिंगारी भी निकलती थी। जिसके चलते घर का कोई सदस्य छत पर नहीं जाता था। कई बार तो बरसात के दौरान तेज हवा के चलने पर तार घर की दीवारों से छू जाते थे तो दीवारों में हल्का करंट भी उतरता था। इस बाबत कई शिकायतों के बाद आखिरकार बुधवार को विभाग ने इसका संज्ञान लिया और तारों को हटवाने के लिए खानपुर के जेई नत्थूराम कर्मचारियों संग पहुंचे। वहां से तार हटवाकर उन्होंने नए पोल से तारों को गुजारा। जिसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्लड कैंसर से पीड़ित बीटेक के मेधावी के उपचार के लिए विधायक से लगाई गुहार
पारिवारिक कलह के चलते जहर खाने से युवक की मौत >>