प्रशासन की सुस्ती के चलते सड़क किनारे से गायब हो गए सैकड़ों संकेतक बोर्ड, हेरोइनबाजों का है कमाल



विंध्येश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। थानाक्षेत्र सड़कों के किनारों पर राहगीरों को दिशानिर्देश देने के लिये लगाये गये सूचनात्मक और चेतावनी वाले संकेतक बोर्ड भी हेरोइनबाजों से सुरक्षित नहीं रह गये हैं। उन्होंने सड़क किनारे लगे बोर्ड भी चुराने शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला क्षेत्र के जिउली-देवगांव मार्ग पर का है जहां पर लगे सैकड़ों बोर्ड को चोरों ने बीते कुछ माह के अंदर गायब कर दिया है। इसके बाद भी वो लगातार बोर्ड गायब कर रहे हैं और पुलिस भी इस तरफ से सुस्त है। लोगों ने बताया कि जिउली-देवगांव मार्ग में पड़ने वाले अमेंदा, भभौरा, घोंघवा, शिवदासपुर, अनौनी सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों, बाजारों में सैकड़ों मोड़ स्थित हैं। इन सभी मोड़ों पर सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा हजारों सूचनात्मक और चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। लोहे के बने इन बोर्डों का वजन पांच से 12 किलो तक होता है। लोगों ने बताया कि नशेड़ी व हेरोइनबाजों की नजर लोहे के बने इन बोर्डों पर लगी रहती है। जिन्हें बेचकर वे अपने नशे का शौक पूरा करते हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के जेई मनीष शुक्ला ने बताया कि अकेले अनौनी बाजार के आस पास गायब हुए बोर्डों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है। जिन बोर्डों पर स्थानीय थानाध्यक्ष और अस्पताल के सरकारी मोबाइल नम्बर दर्ज हैं चोर उन्हें भी नहीं बख्श रहे हैं। जेई ने कहा कि वे इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं। जल्द ही वे पुलिस अधिकारियों से भी मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत करायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इधर देरशाम एसपी सिटी ने किया आश्वस्त उधर रात में ही चोरों ने स्कूल से उड़ाए हजारों के सामान
ब्लड कैंसर से पीड़ित बीटेक के मेधावी के उपचार के लिए विधायक से लगाई गुहार >>