भाईयों की छोटी सी चूक के चलते गंगा में बने गड्ढे में डूब गया मासूम, मुहल्ले में खोज रहे थे परिजन





सैदपुर। नगर के मल्लाह बस्ती में बुधवार की सुबह गंगा नदी में ममेरे भाईयों संग नहाकर बाहर निकल रहा मासूम नदी में बने गड्ढे में डूब गया। घटना के बाबत परिजनों को तब जानकारी मिली जब कई घंटों बाद उसका शव उतराकर ऊपर आ गया। बच्चे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के रानी चौक स्थित मल्लाह बस्ती निवासिनी बरफी निषाद की शादी बरेली के राजेश निषाद संग हुई थी। गर्मियों में वो छुट्टियां बिताने के लिए अपने 4 वर्षीय पुत्र बालवीर निषाद समेत अन्य 4 बच्चों के साथ अपने मायके में आई थी। रोज की तरह मासूम बालवीर अपने ममेरे भाईयों के साथ नहाने के लिए रामघाट पर गंगा नदी में गया था। गर्मी के चलते सूख चुकी गंगा नदी में पानी कम होने के नाते वो काफी दूर जाकर साफ पानी में नहाते थे। बुधवार की सुबह बालवीर को सूखी नदी में काफी दूर जाकर नहलाकर भाईयों ने अकेले ही वहां से भेज दिया कि घर चले जाओ। पानी घुटनों तक होने के चलते बालवीर आ रहा था लेकिन वहीं पर एक गड्ढे में वो गिर गया और डूब गया। इधर परिजन मुहल्ले में उसकी तलाश करने लगे। करीब 3 बजे उसका शव उतराया तो परिजनों को माजरा समझ आया और वो आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां बरफी समेत उसके 4 भाईयों व ननिहाल में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। फिलहाल पिता राजेश के आने का इंतजार किया जा रहा है। मृतक 5 भाईयों में सबसे छोटा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस की अच्छी किस्मत के चलते हत्थे चढ़े दोनों बाइक लुटेरे, नहीं करते ये चूक तो इस बार भी नहीं आते पकड़ में
बंदरों का बढ़ा आतंक, फोन से बात कर रहे गेटमैन से मोबाइल ले भागा बंदर >>