पुलिस की अच्छी किस्मत के चलते हत्थे चढ़े दोनों बाइक लुटेरे, नहीं करते ये चूक तो इस बार भी नहीं आते पकड़ में





सैदपुर। थानाक्षेत्र के धरम्मरपुर में पुलिस इनकाउंटर में दो बदमाशों को पकड़ने के लिए सैदपुर पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने 15 हजार रूपए के नकद ईनाम की घोषणा की है। अब इसे पुलिस की अच्छी किस्मत कहें या बदमाशों की बुरा वक्त लेकिन वास्तविकता ये है कि बदमाशों की छोटी सी चूक उन पर भारी पड़ गई। हुआ यूं कि मंगलवार की सुबह जौनपुर से बाइक से अपने घर जाते समय पिपनार में बाइक सवार 3 बदमाशों ने सुबह 10 बजे पिस्टल की बट से घायल कर बरवां कलां निवासी सखा राजभर से बाइक लूट ली थी। बाइक लूटने के बाद बदमाश सीधे आजमगढ़ फरार हो गए और सखा राजभर भी पुलिस को सूचना दिए बगैर घर चला गया था। काफी देर बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इस बीच लुटेरे आजमगढ़ स्थित अपने एक साथी के घर पर मौजूद थे। वहां से वो शाम को बाइक लेकर बेचने के लिए अपने उसी साथी के साथ सैदपुर आ रहे थे तभी एकौझी पुलिया के पास पुलिस से उनकी मुलाकात हो गई थी। बदमाशों ने बताया कि वहां पुलिस को देखकर वो भागे लेकिन आगे जाकर गोली लगने के बाद वो गिरफ्त में आ गए। गौरतलब है कि अगर बदमाश बाइक को तुरंत बेचने के लालच में सैदपुर की तरफ नहीं आते तो उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं थी। क्योंकि कुछ ही घंटों के अंदर वो जिले से बाहर सुरक्षित स्थान पर जा चुके थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो अंतर्जनपदीय लुटेरों का एनकाउंटर करने वाली सैदपुर पुलिस टीम को मिला 15 हजार का ईनाम, दो की तलाश जारी
भाईयों की छोटी सी चूक के चलते गंगा में बने गड्ढे में डूब गया मासूम, मुहल्ले में खोज रहे थे परिजन >>