दो अंतर्जनपदीय लुटेरों का एनकाउंटर करने वाली सैदपुर पुलिस टीम को मिला 15 हजार का ईनाम, दो की तलाश जारी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के धरम्मरपुर में मंगलवार की शाम को पुलिस से हुई मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अंतर्जनपदीय बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार के नकद ईनाम देने की घोषणा की है। सोमवार को सैदपुर कोतवाल बलवान सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने पिपनार से बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ में धर दबोचा था। इस दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में सैदपुर पुलिस ने भी फायरिंग की थी जिसमें दो बदमाश रजत सिंह विकास सिंह को पैर में गोलियां लगी थीं। वहीं मौके से दो बदमाश फरार हो गए थे। बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय में दोनों बदमाशों को मीडिया के सामने पेश कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। बताया कि फरार दोनों बदमाशों में से एक बहरियाबाद के कबीरपुर का शिवम पुत्र जितेंद्र है व दूसरा बलिया निवासी निशांत है। दोनों की दबिश के लिए टीमें बनाकर रवाना कर दी गई हैं। बताया कि फरार शिवम के ऊपर सैदपुर व सादात थानों में एक-एक मुकदमे व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में कई धाराओं में कुल 6 मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं पकड़े गए रजत व विकास पर भले ही मुकदमे न दर्ज हों लेकिन बदमाश रजत सिंह की बातों से साफ लग रहा था कि वो पेशेवर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्षेत्र में हो रही चोरियों के बाद एसपी सिटी पहुंचे खानपुर, की दुकानदारों से बातचीत
पुलिस की अच्छी किस्मत के चलते हत्थे चढ़े दोनों बाइक लुटेरे, नहीं करते ये चूक तो इस बार भी नहीं आते पकड़ में >>