विधायक सुभाष पासी की पहल से सैदपुर में खुलेगा आधुनिक सिनेमा हॉल, अगस्त तक मिलेगा लाभ





सैदपुर। सैदपुर के लोगों को अब मनोरंजन करने के लिए वाराणसी का रूख नहीं करना पड़ेगा बल्कि अब सैदपुर में ही क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी के प्रयासों से एक महानगरीय सुविधाओं से लैस सैटेलाइट सिनेमा हाल व फूड कोर्ट खुलने जा रहा है। विधायक सुभाष पासी ने बताया कि अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष व उनकी पत्नी रीना सुभाष पासी ने सैदपुर के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करने के लिए देश की मशहूर ‘‘जादूज’’ कंपनी से करार किया है। ये सैदपुर में स्थित सपा कार्यालय की खाली पड़ी जमीन पर एक 80 सीटर सिंगल स्क्रीन का सिनेमा हॉल खोलेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसके लिए कंपनी के लोगों ने सर्वे भी कर लिया है। सोमवार को रीना सुभाष पासी ने सिनेमा हाल के लिए एग्रीमेंट भी साइन कर दिए। इसके लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। विधायक ने बताया कि उनसे कई लोगों ने कहा था कि सैदपुर में एक भी सिनेमा हाल या ऐसा कोई स्थान नहीं है। जिसके चलते हमें वाराणसी जाना पड़ता है। काफी पहले सैदपुर में राजतिलक व पंकज टाकीज नाम से दो सिनेमा हाल चलते थे लेकिन समय के साथ वो बंद हो गए। अब सैदपुर में एक बार फिर से सिनेमा हाल खुलने की जानकारी मिलने पर लोगों में काफी खुशी है। विधायक ने बताया कि कोई भी फिल्म रिलीज होने के साथ ही इसमें लग जाएगी और यहां टिकट दर भी ज्यादा नहीं होगा। बताया कि सिनेमा देखने के साथ ही यहां पर फूड कोर्ट भी खोला जाएगा। बताया कि अगस्त माह के अंत तक इसे शुरू कर देने की योजना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी एंबुलेंस को बनाया गया और हाईटेक, अब मोबाइल से पता चलेगी हर एंबुलेंस की सटीक लोकेशन
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को किया गया सम्मानित >>