सरकारी एंबुलेंस को बनाया गया और हाईटेक, अब मोबाइल से पता चलेगी हर एंबुलेंस की सटीक लोकेशन





ग़ाज़ीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली 108 व 102 एंबुलेंस के साथ ही एएलएस एंबुलेंस को और ज्यादा हाईटेक करने के लिए विभाग लगातार प्रयास में जुटा हुआ है। इसी क्रम में अब जनपद गाजीपुर में चलने वाले सभी एंबुलेंस जीपीएस से जुड़े होने के साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए भी कंट्रोल किए जाएंगे। मंगलवर को 108 मोबाइल एप का प्रशिक्षण सभी एंबुलेंस चलाने वाले चालकों को दिया गया। इस दौरान विभाग की तरफ से मोबाइल और बायोमैट्रिक डिवाइस भी उपलब्ध कराया गया। सीएमओ कार्यालय में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा. डीपी सिन्हा ने एंबुलेंस के पायलटों को मोबाइल एप के जरिए कैसे लोकेशन पर पहुंचा जाए और उन्हें समय रहते कैसे इलाज दिलाया जाए इस बात की जानकारी दी। जिला प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि जिले की सभी 108 और 102 एम्बुलेंस को मोबाइल एप से लैस कर जीपीएस से कनेक्ट कर दिया गया है। इस मोबाइल एप से एंबुलेंस की वर्तमान लोकेशन का पता चलेगा और सही समय पर नजदीक के एंबुलेंस को केस ट्रांसफर किया जा सकेगा। मोबाइल ऐप के लांच हो जाने से मरीजों के रिस्पांस टाइम में काफी सुधार हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि जनपद में एंबुलेंस की सेवा को बेहतर करने के लिए अभी पिछले दिनों 10 नए एम्बुलेंस विभाग को मिल चुका है और उसे चलाया भी जा रहा है। अब हमारे पास 108 की 37, 102 की 42 और एएलएस की तीन एंबुलेंस हैं जो जनपद के मरीजों को अपनी सुविधा दे रही हैं। इस मौके पर रीजनल मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी, डॉ आरके सिन्हा, सीएमएस डॉ एसएन प्रसाद, प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव, दीपक राय, राजवीर वर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएम की सख्ती के बाद सख्त हुए सीएमओ, मुहम्मदाबाद महिला अस्पताल में नोटिस जारी कर स्वीपरों का रोका वेतन
विधायक सुभाष पासी की पहल से सैदपुर में खुलेगा आधुनिक सिनेमा हॉल, अगस्त तक मिलेगा लाभ >>