सीएम की सख्ती के बाद सख्त हुए सीएमओ, मुहम्मदाबाद महिला अस्पताल में नोटिस जारी कर स्वीपरों का रोका वेतन





ग़ाज़ीपुर। सरकार के स्वास्थ्य संबंधी आक्रामक तेवर देखकर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुलता सुनिश्चित करने के लिए पूरे तेवर में दिख रहे हैं। बीते 3 दिनों पूर्व जहां सीएमओ ने हाथीखाना स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करते हुए वहां अनुपस्थित मिले चिकित्सकों समेत कई कर्मचारियों का वेतन रोका था वहीं मंगलवार की सुबह भी औचक ढंग से वो मुहम्मदाबाद के जिला महिला चिकित्सालय में पहुंच गए। अस्पताल में सीएमओ को देख कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। वहां पहुंचने पर उन्हें गंदगी का अंबार मिला। जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तत्काल गंदगी साफ कराने का निर्देश दिया। वहां तैनात डा. अलका यादव मौजूद थीं। वहीं अस्पताल में अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए स्वीपर प्रियंका व सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं जींस पैंट में मौजूद एक स्वीपर को तत्काल अपनी तय ड्रेस पहनने का निर्देश दिया। इस मौके पर आयुष्मान भारत के जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खड़े ट्रैक्टर में घुसी तेज रफ्तार बाइक, मां समेत 3 पुत्र गंभीर रूप से घायल
सरकारी एंबुलेंस को बनाया गया और हाईटेक, अब मोबाइल से पता चलेगी हर एंबुलेंस की सटीक लोकेशन >>