अजनबियों के सहयोग से धूमधाम से उठी बेटी की डोली तो भावुक हो उठे परिजन, पूरे क्षेत्र में रही चर्चा



विवेक सिंह की खास खबर



नंदगंज। कहते हैं कि अगर समाज का अमीर तबका गरीबों की मदद करे तो विश्व में कोई भी गंभीर तकलीफों से न गुजरे। मंगलवार को गरीबों की मदद के लिए बनाए गए एक ऐसे ही एनजीओ के सहयोग से एक पिता की न सिर्फ मुश्किलें हल हो गईं बल्कि एनजीओ के सहयोग से उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हुई। नंदगंज के बरहपुर निवासी मोहन कश्यप आर्थिक रूप से काफी गरीब हैं। उन्हें अपनी बेटी के शादी की चिंता थी। किसी तरह से उन्हें चिलार निवासी सोमारू पुत्र सुभाष के रूप में एक अच्छा रिश्ता मिला तो उन्होंने 24 जून को विवाह तय कर दिया लेकिन रूपए न होने के चलते वो दिन रात परेशान रहते थे। इसके बाद उन्होंने शादी में अनुदान की उम्मीद से राम जानकी ट्रस्ट के नाम से उमाकांत सिंह को बेटी की शादी का न्योता दिया था। इस पर उन्हें भरोसा मिला कि शादी में हर संभव मदद मिलेगी। लेकिन फिर भी वो सशंकित रहे। लेकिन सोमवार को अपने समाजसेवी व बुद्धिजीवी आर्थिक रूप से मजबूत साथियों संग शादी में पहुंचे उमाकांत सिंह ने पूरी मदद की। यहां तक कि ट्रस्ट के ट्रस्टी उमाकांत सिंह के अनुरोध पर समाजसेवी व ग्राम प्रधान प्रधान अर्चना सिंह, टीएन सिंह, बुलबुल सिंह, रामसेवक जायसवाल आदि वहां पहुंचे और दहेज का पूरे सामान का इंतजाम करते हुए दुल्हन व दूल्हे को आशीर्वाद देकर विदा किया। इसके अलावा शादी में आए 8 हजार रूपयों से किसान विकास पत्र खरीदकर बेटी को देकर विदा किया गया। बेटी की शादी कुछ अंजान लोगों के सहयोग से सकुशल पूरा होता देख मारे खुशी के सभी परिजनों की आंखें भर आईं। वहीं पूरे क्षेत्र में अजनबियों की मदद से हुई इस अनोखी शादी की चर्चा रही। लोगों का कहना है कि अगर हर कोई ऐसे करे तो किसी पिता को कर्ज के बोझ में नहीं दबना पड़ेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहले ही दिन उड़ी मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां, नहीं खुले कई विद्यालयों के ताले, गंदगी का मिला अंबार
खड़े ट्रैक्टर में घुसी तेज रफ्तार बाइक, मां समेत 3 पुत्र गंभीर रूप से घायल >>