पहले ही दिन उड़ी मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां, नहीं खुले कई विद्यालयों के ताले, गंदगी का मिला अंबार





नंदगंज। तकरीबन एक माह के ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार को परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय खुल गए। लेकिन पहले ही दिन विद्यालयों में जहां छात्रों की उपस्थिति धड़ाम हो गई, वहीं अव्यवस्थाएं पूरी तरह से हावी रहीं। क्षेत्र के कई विद्यालयों के जहां ताले ही नहीं खुले, वहीं कुछ विद्यालयों में नाममात्र के ही बच्चे दिखाई दिए। विद्यालयों के परिसर में कूड़ा-करकट और गंदगी का अंबार दिखा। वहीं जो विद्यालय खुले वह समय से पहले ही बंद हो गए। लंबे अवकाश के बाद 25 जून को खुले विद्यालयों में पहले दिन ही जिले के परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में दुर्व्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। कक्षाओं में अस्त-व्यस्त और गंदे फर्नीचर, स्कूल परिसर में गंदगी और घास देखने को मिली। माह भर के अवकाश की खुमारी छात्रों संग शिक्षकों पर भी दिखी। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि जो शिक्षक समय से विद्यालय पर नहीं पहुंचते हैं, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 29 जून को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक लेंगे शिक्षक एमएलसी
अजनबियों के सहयोग से धूमधाम से उठी बेटी की डोली तो भावुक हो उठे परिजन, पूरे क्षेत्र में रही चर्चा >>