लंबे अवकाश के बाद खुले विद्यालयों में लगा गंदगी का अंबार, नहीं आए छात्र





बहरियाबाद। गर्मी के लंबे अवकाश के बाद मुख्यमंत्री के आदेश से मंगलवार को क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय समय से खुले। विद्यालय खुलने के बाद सभी विद्यालयों पर प्रधानाध्यापको ने सफाईकर्मियों व रसोईयो से साफ-सफाई कराई। करीब एक माह से विद्यालय बंद होने से विद्यालयों में गंदगी के अम्बार लगे हुए थे। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद प्रथम एवं द्वितीय सहित, चकसदर व चकफरीद, लारपुर, नादेपुर, कबीरपुर, हरतरा, रायपुर आदि विद्यालयों पर पहले दिन एक भी छात्र नही दिखाई दिये लेकिन प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्यालय खुलने के पूर्व ही चोरों ने दिखाया जोर, ताला तोड़ उठा ले गए अनाज व कुर्सियां
29 जून को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक लेंगे शिक्षक एमएलसी >>