बंदरों के आतंक से मुहल्लेवासियों का जीना हुआ मुहाल, कईयों को कर चुके हैं घायल





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बे के उत्तर मुहल्ले में पिछले 6 माह से बंदरों का जबरदस्त आतंक है। जिसके चलते लोगों न सिर्फ मानसिक रूप काफी परेशान होना पड़ रहा है बल्कि उन्हें आए दिन बंदरों द्वारा काटे जाने से वो घायल भी हो जा रहे हैं। आलम ये है कि बंदरों को भगाने या डराने पर वो भागने की बजाय लोगों को दौड़ा ले रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि बंदर घर की छतों व आंगन में रखे सामानों को तोड़ दे रहे हैं। वो अब तक मुहल्ले में लोगों के हजारों रूपये के सामानों का नुकसान कर चुके हैं। पिछले दिनों अरूण सहाय के छत पर रखे पानी टंकी के ढक्कन को तोड़कर अंदर घुसकर घंटों पड़े रहे। यही हाल अन्य घरों के छतों पर रखे पानी टंकी के साथ कर चुके हैं। लगभग सभी घरों के छतों पर लगे डिश एंटीना को नुकसान पहुंचा चुके हैं। यहां तक कि अब वो छतों से आंगन में होते हुए घरों में भी घुस जा रहे हैं। जिससे महिलाएं और बच्चे बुरी तरह से डरे हुए हैं। कस्बा निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव, पराग श्रीवास्तव, रामाश्रय मद्धेशिया, सचिन श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, रामप्रकाश वर्मा, जावेद आलम आदि ने प्रशासन सहित वन विभाग के अधिकारियों से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह योगी जी! आपकी निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ उठा रहे हैं मृतक
विद्यालय खुलने के पूर्व ही चोरों ने दिखाया जोर, ताला तोड़ उठा ले गए अनाज व कुर्सियां >>