आयुष्मान योजना के तहत शुरू हुआ स्वास्थ्य पखवारा, शिविर में 52 लाभार्थियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण





ग़ाज़ीपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार से स्वास्थ्य शिविर पखवारे की शुरूआत की की गई। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय और सैदपुर स्थित महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 52 लाभार्थियों का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके पश्चात सभी के निःशुल्क गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने अपील किया कि लोग अपने क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और जिनके गोल्डेन कार्ड नहीं बने हैं वो प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का पत्र ले जाकर अपना कार्ड बनवा लें। बताया कि जनपद में कुल 1.4 लाख लोगों के पास पीएम की पाती आई है और उनमें से अब तक 48 हजार 545 लोगों के कार्ड बन चुके हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 11 हजार 915 पत्रों का वितरण जनपद में कराया जा रहा है। अब तक 1058 लोगों ने लाभ भी उठा लिया है। वहीं जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस योजना के तहत पूरे जनपद के साथ ही निजी चिकित्सालयों पर भी ऐसे शिविरों का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें योजना के लाभार्थी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। लगने वाले शिविरों की तारीख के बाबत आशा कार्यकत्रियों को जानकारी दे दी जाएगी ताकि वो लोगों को जानकारी दे सकें। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, डॉ. दीपक पांडेय के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के डीआईएसएम अमित उपाध्याय आदि मौजूद थे। वहीं जिला महिला चिकित्सालय डॉ तारकेश्वर समेत डीआईएसएम अनिल यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार को भातृशोक, गापए ने जताया शोक
शरीर पर लगा कीचड़ साफ करने गड्ढे में उतरा किशोर, डूबने से मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजे पर माने >>