दुश्मन की तरह है पोलियो, कमजोर समझकर नहीं दिलाया बच्चे को खुराक तो चुकानी पड़ेगी कीमत - जिलाधिकारी





गाजीपुर। गाजीपुर को पोलियो मुक्त रखने के लिए रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के. बालाजी ने सदर ब्लाक के बघोल स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर जनपद के 2009 बूथों पर अभियान का शुभारंभ किया। कहा कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए और हमेशा उससे सर्तक रहने के लिए बचाव करते रहना चाहिए। ये पोलियो भी एक दुश्मन है और जैसे ही हमने ये मानसिकता पाली कि अब पोलियो से हम मुक्त हो चुके हैं और ये सोचकर अगर हमने अपने बच्चों को खुराक देनी बंद की तो ये एक चूक हमारे बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है। इसके पश्चात उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। कहा कि ये खुराक 5 वर्ष तक के हर बच्चे के लिए आवश्यक है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य ने बताया कि जिले के कुल 2009 बूथों के साथ ही खुराक पिलाने के लिए 64 मोबाइल टीमें भी बनाई गई हैं। इसके अलावा 24 से 28 जून तक घर घर जाकर खुराक पिलाने के लिए 948 टीमें भी बनाई गई हैं। 97 ऐसी टीमें हैं जो सार्वजनिक स्थानों यानी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क आदि स्थानों पर जाकर खुराक पिलाएंगी। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरके सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के डॉ पंकज सुथार, डॉ. केके वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, डीपीएम प्रभुनाथ, डॉ मनोज, आशीष, प्रवीण आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज चीनी मिल को शुरू कराने को भाजपा के इस कार्यकर्ता ने पीएम को लिखी पाती
अब मरीजों के स्वास्थ्य संग खिलवाड़ करने वालों पर गिरेगी गाज, सीएमओ ने छापेमारी कर 2 चिकित्सकों समेत 4 का काटा वेतन, हस्ताक्षर मौजूद लेकिन मौके से गायब थी नर्स >>