नंदगंज चीनी मिल को शुरू कराने को भाजपा के इस कार्यकर्ता ने पीएम को लिखी पाती





नंदगंज। क्षेत्र के सिहोरी गांव में अरसे से बंद पड़े चीनी मिल को शुरू कराने के लिए भाजपा सदर पश्चिमी के मंडल उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर चीनी मिल को शुरू कराने की मांग की है। श्री शर्मा ने पत्र लिखकर उन्होंने पीएम से बताया कि सिहोरी में 1978 में पटेल आयोग की संस्तुति के बाद बनी इस चीनी मिल का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने किया था। इस मिल के खुलने के बाद उम्मीद जगी थी कि गाजीपुर में बेरोजगारी काफी हद तक कम होगी और गन्ना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा जिससे किसानों का विकास होगा। मिल शुरू होने के बाद किसानों ने 10 हजार से अधिक हेक्टेयर में खेती शुरू कर दी। शुरूआत में मिल में करीब 1200 मजदूरों को नौकरी भी मिली और सरकार का राजस्व भी करोड़ों रूपए बढ़ गया। लेकिन कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार के चलते मिल 1991 में घाटे में जाने लगी। इसके बाद काफी कर्ज के चलते 1999 में मिल को बंद कर कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी गई। मांग करते हुए कहा कि मिल के बंद होने के चलते 20 वर्षों से लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है। इस मिल के शुरू हो जाने से रोजगार की समस्या खत्म हो जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सौभाग्य योजना की सफलता दिखाने के लिए तार व पोल लगाकर छोड़ा, बिना बिजली के बिलबिला रहे हैं लोग
दुश्मन की तरह है पोलियो, कमजोर समझकर नहीं दिलाया बच्चे को खुराक तो चुकानी पड़ेगी कीमत - जिलाधिकारी >>