सरकार कर रही आय दोगुना करने का प्रयास, अधिकारी इस उपाय से कर रहे अन्नदाताओं को बर्बाद





देवकली। एक तरफ सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के तमाम दावे कर रही है और इस दिशा में तमाम योजनाएं शुरू करना चाह रही है। वहीं दूसरी तरह से सरकार के मातहत ही किसानों की बची खुची आय को भी चौपट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला क्षेत्र स्थित देवकली का है जहां पर बुधवार की रात देवकली पंप कैनाल का देवकली माइनर सप्ताह में दूसरी बार टूट गया। जिसके चलते करीब 50 एकड़ धान की नर्सरी, सब्जी, पशुओं का चारा आदि पानी में डूब जाने के कारण खराब हो गया। जिससे किसानों में निराशा के साथ ही प्रशासन की लापरवाही पर उनके आक्रोश व्याप्त है। पंप कैनाल द्वितीय रजवाहा के बड़नपुर मुख्य शाखा के पास देवकली ब्लाक मुख्यालय की तरफ जाने वाली माइनर अधिकारियों व कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते एक बार फिर से टूट गई। जिसके चलते पानी के सैलाब ने करीब 50 एकड़ में फैले चारे, फसलों आदि को पूरी तरह से चौपट कर दिया। माइनर टूटने की जानकारी मिलते ही रात में ही किसान हाफंते हुए वहां पहुंचे तो हर तरह पानी ही पानी दिख रहा था। पूरी फसल जलमग्न हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे आक्रोशित किसानों ने कहा कि यहां का माइनर हमेशा ही टूटता रहता है। एक सप्ताह में ये दूसरी बार टूटा है। इसके बावजूद विभाग के अधिकारी चुपचाप हैं और सिर्फ हमारी बर्बादी का तमाशा देखते हैं। फिलहाल घटना की जानकारी एसडीओ को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता कमलेश पांडेय, गुरु प्रसाद गुप्ता, अमित गुप्ता, मानकी कुशवाहा, सुदर्शन चौहान आदि ने इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध तमंचे संग युवक धराया, गया जेल
श्रद्धांजलि देने शहीद महेश के घर पहुंची सदर विधायक, ढाढस बंधाते हुए परिजनों से मांगी माफी >>