ताइक्वांडो के बाद अब किक बॉक्सिंग का नंबर, राज्य स्तर पर गाजीपुर को सैदपुर के खिलाड़ियों ने दिलाए 4 स्वर्ण





सैदपुर। बीते 16 से 19 जून तक चंदौली के मुगलसराय स्थित सनबीम स्कूल के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय ’स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ में जिले की टीम के दो जूनियर, एक सीनियर व एक यंग कैडेट के खिलाड़ी ने कुल 4 स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देवकली के खांवपुर निवासी जूनियर खिलाड़ी जयहिंद यादव ने फुल कांट्रेक्ट इवेंट में 86 किग्रा भारवर्ग में विपक्षी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है। वहीं सैदपुर के गैबीपुर निवासी जूनियर खिलाड़ी डब्ल्यू कुमार ने भी 71 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा करंडा के सिकंदरपुर निवासी सीनियर खिलाड़ी मो. जलालुद्दीन ने भी फुल कांट्रेक्ट इवेंट के 54 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। यंग कैडेट के प्वाइंट फाइट इवेंट में 42 किग्रा भारवर्ग में सैदपुर के ही भटौला निवासी किशन यादव ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं इसी कैडेट के सैदपुर के ही मोनू मोदनवाल व ओल्डर कैडेट के जीतपाल ने प्वाइंट फाइट में कांस्य पदक जीतकर अपने जिले के लिए पदकों की संख्या में इजाफा किया। कासिमाबाद के जूनियर खिलाड़ी बबलू पाल ने फुल कांट्रेक्ट इवेंट में 63 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों के बाद गाजीपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव आकिब जावेद खान ने बताया कि चंदौली में आयोजित उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व गैबीपुर स्थित ’गौतम स्पोर्ट्स अकादमी’ में एसोसिएशन द्वारा जिले की पूरी टीम का निःशुल्क शिविर लगाया गया था। जिसका लाभ उन्हें प्रतियोगिता में मिला। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में जिस तरह से ताइक्वांडो को विकसित किया गया है उसी तर्ज पर अब किक बॉक्सिंग को भी आगे बढ़ाया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के खिलाड़ी भी देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सेठ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के बाद अब नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘‘डीएम हुजूर! हम भाजपा से सभासद हैं इसलिए बसपा से चेयरमैन व ईओ हमारे वार्डों में नहीं करा रहे काम’’
बारात में घुसे बाहरी मनबढ़ों ने गाना बजाने को लेकर किशोर को मारा चाकू >>