पुलिस की चूक के चलते लगातार लूट को अंजाम दे रहे थे ईनामी लुटेरे, अवैध असलहों संग 4 वांछित लुटेरे धराए





कासिमाबाद/गाजीपुर। कासिमाबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 हजार के 2 वांछितों समेत 4 लुटेरों को मय असलहा पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये दोनों लुटेरे बीते दिए हुई घटनाओं में फरार चल रहे थे। पकड़े जाने के बाद बुधवार को पुलिस कप्तान उन्हें मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया। बीते 17 मई को जगदीशपुर नहर के पास एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से तमंचे के दम पर 1 लाख 8 हजार रूपए लूट लिए गए थे। इसके बाद 24 मई को बड़ेसर बाजार में एक सराफा दुकानदार अनूप वर्मा को राजापुर कलां के पास घर जाते हुए तमंचे दिखाकर लूट लिया गया था। दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी पुलिस जब इन तक नहीं पहुंच पाई तो इनका हौसला बुलंद हो गया। जिसके बाद ये बीते 13 जून को कासिमाबाद में संतलाल वर्मा की ग्राहकों से भरे दुकान को लूटने के लिए दिनदहाड़े पहुंच गए थे और उसे मारने व लूटने की नियत से उस पर फायरिंग भी किया था। लेकिन निशाना चूक गया जिसके बाद ये फरार हो गए थे। इस तरह की लगातार घटनाएं पुलिस के लिए भी चुनौती बन गईं थीं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को पकड़ने के लिए 15 हजार का इनाम भी रख दिया था। इसके बाद पुलिस की कई टीमें इनकी धर पकड़ में जुट गईं। बुधवार को कासिमाबाद एसओ क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लुटेरे बाइक से होकर डाहीं पुलिया से होकर गुजरने वाले हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच व कासिमाबाद पुलिस ने वहां सघन अभियान चलाना शुरू कर दिया। जिसके कुछ ही देर बाद दो बाइकों पर 4 युवक आते दिखे। रोकने पर ये मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद हल्की मुठभेड़ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उनके पास से 1 अवैध पिस्टल समेत 1 देशी तमंचा, 3 जिंदा कारतूस व दो बाइकें बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम अभिषेक यादव, निखिल यादव, परमवीर यादव व ओमप्रकाश यादव बताया। उनके ऊपर कई थानों में लूट व हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्मी के बचने के लिए दो दोस्तों ने किया था गंगा का रूख, डूबने के बाद अब तक ढूंढ रही एनडीआरएफ
गंगा नदी में मिला सड़ा गला शव देख सनसनी, मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल >>