काम में लापरवाही बरतने वाली एएनएम व आशाओं पर होगी कार्रवाई, समीक्षा बैठक में दी चेतावनी





कासिमाबाद। ग्रामीण इलाकों में लोगों के समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं की हेती है जो स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। बुधवार को इनके कार्यों की समीक्षा करते हुए कासिमाबाद स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार ने ये बातें उनसे कहीं। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे माह में नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अपने काम में लापरवाही बरतने वालों के प्रति सख्त कदम उठाने की बात कही। बताया कि नियमित टीकाकरण के तहत सभी एएनएम को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूरा न करने वाली एएनम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि छूटे हुए बच्चों का नियमित टीकाकरण हर हाल में 21 जून तक पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है। लक्ष्य प्राप्त न करने वाली एएनएम और एलएचवी (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का भुगतान भी बाधित करने की चेतावनी दी गयी। बीपीएम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों दस्त नियंत्रण पखवाड़ा भी चल रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा ओआरएस का पैकेट और जिंक टेबलेट बांटने का कार्य भी चल रहा है। इसको लेकर समीक्षा की गयी ताकि गर्मी के मौसम में दस्त के मरीजों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा सभी आशा एवं एएनएम को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की फीडिंग कराने और आशा द्वारा सर्वे कर छूटे हुए लाभार्थियों का फार्म भरकर जमा कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता, बीसीपीएम शमां परवीन आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< केक काटकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, की इस्तीफा वापस लेने की मांग
गर्मी के बचने के लिए दो दोस्तों ने किया था गंगा का रूख, डूबने के बाद अब तक ढूंढ रही एनडीआरएफ >>