यात्री सुविधा के लिए अब स्टेशन के बाहर तक बनाया जाएगा औड़िहार का फुट ओवरब्रिज, डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश





सैदपुर/औड़िहार। क्षेत्र के औड़िहार स्थित रेलवे जंक्शन का मंगलवार को पूर्वोत्तर रेल के डीआरएम विजय कुमार पंजियाल ने औचक निरीक्षण किया। सड़क मार्ग से औड़िहार स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने पहले मुख्य द्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य द्वार के बाहर बन रहे लान, फौव्वारे तथा सुन्दरीकरण के कार्य को किसी भी हाल में 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। इसके बाद अंदर पहुंचे और निर्माणाधीन वेटिंग हाल तथा टिकट काउन्टर हाल का जायजा लिया। वहां पर भी काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद निर्माणाधीन प्लेटफार्म संख्या एक का भी निरीक्षण किया। इसके बाद विस्तारित होने वाले फुट ओवर ब्रिज पर पहुंचे और उसकी प्रगति देखी। लोगों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए कहा कि इस फुट ओवरब्रिज को स्टेशन के बाहर उतारने पर यात्रियों को सहूलियत होगी जिसका उन्होंने निर्देश भी दिया। वहीं स्टेशन परिसर पर बेतरतीब खड़े वाहनों को देखकर पार्किंग के विषय में पूछा और वहां पर जल्द पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके बाद पैनल तथा वेंटिग हाल में पहुंचे और धीमी गति से चल रहे पंखों को ठीक कराने को कहा। प्लेटफार्म पर स्थित वैध दुकानों का भी जायजा लिया और उन्हें साफ सफाई रखने को कहा। इसके बाद सड़क मार्ग से ही सैदपुर भितरी स्टेशन पर पहुंचे और प्लेटफार्म के साथ ही पैनल कक्ष में पहुंचे। वहां निरीक्षण के बाद पीएमसी आफिस में पहुंचे। वहां पर बन रहे लोको शेड के बाबत अधिकारियों से वार्ता की। वहां वार्ता करने के बाद वो कार्यस्थल पर पहुंचे और काम की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों से काम में तेजी लाने व जरूरी दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक मनोज उपाध्याय, डीएनई प्रवीण कुमार, वरिष्ठ डीएनई बीपी सिंह, सीपीएम विकास चन्द्रा, डीसीआई विनय यादव, आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर की ऋषिता ने गाजीपुर व उत्तर प्रदेश को भारत के फलक पर चमकाया, नेशनल्स में जीता स्वर्ण
बलिया सांसद के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, सांसद ने किया विकास की गंगा बहाने का वादा >>