सैदपुर की ऋषिता ने गाजीपुर व उत्तर प्रदेश को भारत के फलक पर चमकाया, नेशनल्स में जीता स्वर्ण





सैदपुर। सैदपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने गाजीपुर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाकर सैदपुर के साथ ही पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। बीते 7 से 10 जून तक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया साईं के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश की तरफ से सैदपुर के छोटे से गांव पिपनार की ऋषिता राय ने प्रतिनिधित्व किया था। जिसके बाद उसने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा करते हुए सभी को गौरवान्वित कर दिया है। इस बात की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में आई सभी हर्षित हो गए। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। पिपनार के अरविंद राय की पुत्री ऋषिता इसके पूर्व में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक कोरियन कल्चर सेंटर (कोरियाई दूतावास) और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हुए प्रथम डायरेक्टर्स कप में स्वर्ण जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट पक्का किया था। इसके बाद बीते अप्रैल माह में कोरियन कल्चर सेंटर के प्रशिक्षक मास्टर लिम वांग यंन द्वारा नैनीताल में कैंप भी कराया गया था और उस कैंप में भी ऋषिता को मौका मिला था। पेशे से किसान ऋषिता के पिता अरविंद राय का एक बेटा ऋषि भी ताइक्वांडो का बेहतरीन खिलाड़ी है और अरविंद अपने बच्चों को और बेहतर व उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए अपना गांव छोड़कर सैदपुर में कौशिक विवाह गृह के पास किराए का मकान लेकर रहते हैं ताकि उनके बच्चे गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में जाकर प्रशिक्षण ले सकें। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेटी के स्वर्ण जीतने के बाद श्री राय बेहद खुश दिखे और उन्होंने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय ऋषिता के कोच अमित कुमार सिंह को दिया। ऋषिता का गृहणी मां रेनू राय ने बताया कि प्रतियोगिता के ठीक पहले ऋषिता चोटिल हो गई थी। इसके बाद उसके कोच श्री सिंह ने न सिर्फ उसका बेहतरीन इलाज कराया बल्कि उसे हिम्मत देते हुए उसे इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए प्रेरित किया और उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गए। उस मेहनत व लगन का नतीजा आज पूरा भारत ऋषिता के स्वर्ण पदक की चमक के साथ देख रहा है। कोच अमित सिंह ने बताया कि ऋषिता ने उक्त प्रतियोगिता के फाइनल में साईं की नाग्नबिथोई चानू को 6-4, 3-2 व 9-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। बताया कि ऋषिता बीते 2 वर्षों से गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही है। बताया कि ऋषिता ने इस खेल में अपना शत प्रतिशत दिया और वर्तमान में वो दिन के 5 घंटों तक प्रशिक्षण लेती है। कोच ने बताया कि इसके पूर्व ऋषिता ने राजस्थान ओपन नेशनल में रजत, डायरेक्टर्स कप दिल्ली में स्वर्ण, चतुर्थ कैडेट नेशनल चेन्नई में स्वर्ण व काशी चैलेंज कप वाराणसी में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है। गौतम अकादमी के उपलब्धियों की लंबी है फेहरिस्त गौतम अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर पदकों पर कब्जा करने वालों में अकेले ऋषिता ही नहीं है बल्कि एकेडमी की उपलब्धियों की भी लंबी फेहरिस्त है। इस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वर्तमान में एसटीसी लखनऊ से खेलने वाले औड़िहार के विशाल कुमार व सैदपुर की खुशी मोदनवाल ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा ऋषिता के सगे भाई ऋषि राय ने भी रजत पदक हासिल कर मान बढ़ाया है। इसके अलावा भारतीय थल सेना के स्पोर्ट्स कंपनी की तरफ से खेलते हुए सादात के मिर्जापुर गाँव निवासी अभिषेक यादव व सैदपुर के भद्रसेन निवासी दिलीप यादव ने रजत पदक और औड़िहार के विनय कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया है। इसी अकादमी के शरीफपुर निवासी शुभम यादव ने भी साईं केरला के तरफ से खेलते हुवे कांस्य पदक जीता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिवाइडर से टकराकर किशोरी समेत 3 घायल
यात्री सुविधा के लिए अब स्टेशन के बाहर तक बनाया जाएगा औड़िहार का फुट ओवरब्रिज, डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश >>