मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हर केंद्र पर मना सुरक्षित मातृत्व दिवस
गाजीपुर। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व गर्भावस्था के दौरान समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान कुल 20 से अधिक एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेसनी) महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें प्रतिमाह जांच के लिए कहा गया। मदरह स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर 50 महिलाओं में 7 महिलाएं एचआरपी मिली। वहीं मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर 50 में 3 महिलाएं एचआरपी मिलीं। बारांचवर में 67 में से 7 एचआरपी महिलाएं मिलीं। इनमें से 5 नयी एचआरपी जबकि दो फॉलो अप महिलाएं मिलीं। रेवतीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम द्वारा टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई साथ ही उन्हें परामर्श देकर दवा दिया गया। कासिमाबाद में 50 महिलाओं की जांच की गई। मनिहारी में 47 में 5 एचआरपी महिलाएं मिली। देवकली में 51 महिलाओं की जांच की गई। इस बाबत सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि जिन महिलाओं में 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन पाया जाता है उन्हें एचआरपी की श्रेणी में रखा जाता है और उनकी प्रतिमाह जांच कराई जाती है।