कई जानलेवा बीमारियों के साथ होता है कम उम्र में प्रसव, कार्यक्रम में किया जागरूक





जखनियां। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जन ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में छोटा परिवार सुखी परिवार विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संचालक विमला मौर्या ने कहा कि छोटा परिवार हमेशा एक सुखी परिवार होता है। ग्रामीण समुदाय में अधिकांश परिवारों में तीन से चार बच्चे होने पर उनका समुचित लालन-पालन करने के बीच महंगाई व आर्थिक समस्या आड़े आती है। इसके साथ ही उनमें शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सामने आती हैं। कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से सभी समुदाय के लोगों को जागरूक कर ग्रामीण अंचलों में लोगों में छोटे परिवार के प्रति जागरूकता के लिए ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत सीएचसी व पीएचसी पर अंतरा की सुई लगवाना भी जुड़ा है। शीला पांडेय ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में भी लोग अपने 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों की भी शादी कर दे रहे हैं जिससे वो कम उम्र में ही मां बन जा रही हैं। ये न सिर्फ उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि परिवार के लिए भी कठिन है। कम उम्र का प्रसव कई गंभीर व जानलेवा बीमारियों को भी साथ लाता है। ऐसे में लोगों को जागरूक होना होगा। इस मौके पर दिनेश कुमार, सीडीपीओ धनेश्वर राम, मनीष कुमार, विनोद यादव, रिंकी, निर्मला देवी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< न्यायालय के आदेश के बावजूद भुड़कुड़ा मठ में हो रहा था निर्माण कार्य, शिकायत के बाद क्षेत्राधिकारी ने रूकवाया
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की लाभार्थियों को दी गई जानकारी >>