न्यायालय के आदेश के बावजूद भुड़कुड़ा मठ में हो रहा था निर्माण कार्य, शिकायत के बाद क्षेत्राधिकारी ने रूकवाया





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा मठ में न्यायालय द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने के बावजूद अवैध रूप से निर्माण कार्य होने को लेकर शनिवार को बुला पंथ के पंथ आचार्य डा. सत्यनाम दास महाराज भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी से मिले और उन्हें इस बाबत पत्रक सौंपकर निर्माण कार्य रोकने की अपील की। कहा कि उक्त मामले में बीते कुछ माह पूर्व ही न्यायालय द्वारा निर्माण कार्य पर स्थगन का आदेश दिया गया था। कहा कि मानस आश्रम मठ के प्रबंध समिति में अध्यक्ष पद वर्तमान में प्रभाव शून्य घोषित है इसके बावजूद शत्रुघ्न दास द्वारा अवैध रूप से मठ में क्रय विक्रय का कार्य करने के साथ ही अवैध निर्माण कर मठ को क्षति पहुंचा रहे हैं। जबकि वर्तमान में शत्रुघ्न दास न तो महंत पद पर हैं और न ही मानस आश्रम मठ के अध्यक्ष हैं। फिर भी ऐसी स्थिति में मठ में निर्माण कार्य कराना और बिना प्रबंधक की अनुमति के क्रय विक्रय कराना अवैध है। ऐसे में उन्होंने निर्माण कार्य रोकने की तत्काल मांग की। कहा कि इस तरह से अवैध निर्माण करके कोई बाहरी व्यक्ति मठ की संपत्ति पर अतिक्रमण या अवैध कब्जा किया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए नहीं जो बूला पंथ गोविंद पलटू अखाड़ा के सभी संत, महंत, श्रद्धालु आदि आंदोलन करने को बाध्य होगे। इस बात का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी ने तत्काल भुड़कुड़ा कोतवाल को बुलाकर अवैध निर्माण रूकवाने का आदेश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अलीगढ़ कांड की पीड़ित ट्विंकल को दी गई श्रद्धांजलि, दुष्कर्मियों को बताया राक्षसों से दो कदम आगे, की फांसी देने की मांग
कई जानलेवा बीमारियों के साथ होता है कम उम्र में प्रसव, कार्यक्रम में किया जागरूक >>