‘जीवनभर में 18 पेड़ों जितना ऑक्सीजन लेता है मनुष्य, जीवन में कम से कम 18 पेड़ जरूर लगाएं वरना नहीं बचेगा धरती का संतुलन’





जखनियां। विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र में जगह जगह पौधरोपण कर लोगों ने पर्यावरण बचाने की दिशा में संदेश दिया। इसी क्रम में जखनियां के मुड़ियारी गांव स्थित एक निजी विद्यालय में जनपद की गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने फलदार पौधे रोपे। पौधरोपण के पश्चात लोगों से अपील किया कि एक इंसान अपने जीवन काल में कम से कम 18 पेड़ों द्वारा छोड़े गए ऑक्सीजन का सेवन करता है। कहा कि धरती के 18 पेड़ों के बराबर ऑक्सीजन लेने के एवज में एक मनुष्य को कम से कम अपने जीवन काल में 18 पेड़ जरूर लगाने चाहिए। तभी धरती का संतुलन बराबर रहेगा। कहा कि अगर हम अभी नहीं चेते तो आने वाले कुछ ही वर्षों में पूरी धरती कंक्रीट का जंगल बनने के साथ ही इतनी गर्म हो जाएगी कि यहां पर जीवन नहीं बचेगा और इसका एकमात्र जिम्मेदार धरती की सबसे बुद्धिमान कही जाने वाली यानी हमारी मानव प्रजाति होगी। इस मौके पर अरविंद कुमार यादव, प्रबंधक वीरेंद्र यादव, अखिलेंद्र यादव, हरिकेश, गिरजा पाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनाया गया निरंकारी मिशन का वार्षिक समागम
खौलते खीर व घी से नहाकर पंथी ने की देश व समाज के भले की कामना >>