बहन पर थी आदर्श की बुरी नजर इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर कर दी थी शिवम ने हत्या, पुलिस ने किया खुलासा





मुहम्मदाबाद। भांवरकोल थानाक्षेत्र के लोहारपुर सक्कापुर गांव में बीते 28 मई को कोचिंग से लौटने के दौरान हुई छात्र की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत कुल 3 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार छात्र की हत्या लड़की के चक्कर में हुई थी। 28 मई को भांवरकोल के लोहारपुर स्थित एक बगीचे में 11वीं के छात्र आदर्श राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसे आशिकी एक एंगल मिला। जांच में सफलता मिलने पर पुलिस ने अभियुक्त शिवम राय समेत उसके भांवरकोल के ही तरांव निवासी दोस्त अनिल गुप्ता व बलिया के नरहीं के नसीरपुर मठियां निवासी अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अभियुक्त शुभम राय फरार है। पूछताछ में शिवम ने बताया कि उसकी बहन पर शिवम की नियत खराब हो गई थी। जिसका पता चलने पर उसने उसे समझाया भी। जिसके कारण उन दोनों के बीच एक सप्ताह पूर्व गाली गुफ्ता व कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद भी न सुधरने पर शिवम 28 मई को आदर्श को अपनी बाइक पर बिठाकर बगीचे में लाया। जहां पर पहले से ही उसके दोस्त इंतजार कर रहे थे। वहीं पर दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई। जिसके बाद उन्होंने आदर्श की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त अजीत यादव के पास से एक अवैध पिस्टल समेत 2 जिंदा कारतूस व एक बाइक भी बरामद की है। शनिवार को सभी अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने मीडिया के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया। बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। इस दौरान खुलासा करने वाली टीम में एसओ शैलेश यादव, एसआई नंदलाल कुशवाहा, सुरेश मिश्र, सकलदीप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना दाग के ससम्मान सेवानिवृत्त होना बड़ी बात, यूनानी अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
अज्ञात ट्रेन से गिरकर युवक की मौत >>