दुल्लहपुर : थाने में आए 8 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समाज में अव्यवस्था व विवाद फैलाने का है आरोप





दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मुकदमे में 8 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसआई श्रीमन नारायण पाठक के नेतृत्व में गठित टीम ने निगरानी रख रही थी। इस बीच सभी अभियुक्तों को अग्रेतर संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से थाना परिसर स्थित जनसुनवाई हेल्प डेस्क से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और स्थानीय स्तर पर विवाद व अव्यवस्था फैलाने में लिप्त थे। उन्होंने अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र केदार यादव निवासी सिखड़ी, सरवन पासवान पुत्र स्व. रामजनम पासवान निवासी महुवारी, नोनहरा, रोशन यादव पुत्र वकील यादव निवासी महेर, बिरनो, दीनदयाल राजभर पुत्र रामपूजन राजभर, विशाल राजभर पुत्र लालमन राजभर, विशेख उर्फ बब्बी पुत्र परमेश राजभर, विशाल राजभर पुत्र रामस्वरूप राजभर व राकेश राजभर पुत्र पारस राजभर निवासीगण विजहरा, दुल्लहपुर बताया। इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सदर व सैदपुर कोतवाल सहित 13 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला, महेंद्र सिंह बने सदर कोतवाल
सादात : छात्र-छात्राओं में खुद से पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ाने को शासन का शानदार कदम, राजकीय स्कूल के लाइब्रेरियों में रीडिंग कॉर्नर बनाना अनिवार्य, 4.80 लाख आवंटित >>