गाजीपुर : सदर व सैदपुर कोतवाल सहित 13 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला, महेंद्र सिंह बने सदर कोतवाल





गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को एक झटके में गाजीपुर सदर व सैदपुर कोतवाल सहित 13 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए उनके कार्यभार बदल दिए हैं। इस दौरान सदर कोतवाल रहे दीनदयाल पांडेय को गहमर, सैदपुर कोतवाल रहे योगेंद्र सिंह को दिलदारनगर, महेंद्र सिंह को करंडा थाने से सदर कोतवाली, शैलेश मिश्र को गहमर से सैदपुर, धर्मेंद्र पांडेय को डीसीआरबी प्रभारी से रामपुर मांझा थाना, बिंद कुमार को रामपुर मांझा से डीसीआरबी प्रभारी, अशोक मिश्र को दिलदारनगर से प्रापर्टी सीजर सेल प्रभारी, विजयप्रताप सिंह को प्रापर्टी सीजर सेल प्रभारी से एसपी का वाचक, शैलेंद्र प्रताप सिंह को खानपुर से करंडा, राजीव पांडेय को बरेसर से खानपुर, अतुल मिश्र को एसपी पीआरओ से जंगीपुर, एसआई धीरेंद्र सोनकर को भुड़कुड़ा से बरेसर एसओ, व विवेक तिवारी को जंगीपुर एसओ से प्रापर्टी सीजर सेल में भेजा गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शरद पूर्णिमा पर हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक, दूर दराज से जुटे पहलवानों की हुई कुश्ती
दुल्लहपुर : थाने में आए 8 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समाज में अव्यवस्था व विवाद फैलाने का है आरोप >>