गाजीपुर : शरद पूर्णिमा पर हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक, दूर दराज से जुटे पहलवानों की हुई कुश्ती





गाजीपुर। शरद पूर्णिमा के मौके पर महाराजगंज पोखरे पर कुश्ती दंगल मेला व बिरहा मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जैकिशन साहू ने विधिवत पूजा पाठ करके व दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। कहा कि जिस तरह से कुश्ती जैसी गांवों से विलुप्त हो रही प्राचीन कला को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। कहा कि ये ग्रामीण संस्कृति की परंपरा का भी प्रतीक है। आयोजित कुश्ती में पूर्वांचल से भारी संख्या में आए पहलवानों ने भाग लिया। वहीं कुश्ती देखने के लिए दर्जनों गांवों के सैंकड़ो लोग जुटे। पहली कुश्ती मोहम्मदाबाद के अच्छेलाल पहलवान व वाराणसी के अजीत पहलवान के बीच हुई। जिसमें अच्छेलाल ने अजीत को पटखनी दी। इसी क्रम में गोविंद पहलवान हंसराजपुर व नितिन पहलवान नेहरू स्टेडियम के बीच हुई कुश्ती में गोविंद ने नितिन को पटखनी दी। अजीत पहलवान एकला व अमन वाराणसी के बीच हुई कुश्ती में अजीत ने अमन को पटखनी दी। प्रिंस पहलवान भुजाड़ी व छोटू करमपुर के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस मौके ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव, राजेश यादव, अजय यादव, बचनू यादव, पांचू यादव, संजय शर्मा, आफत यादव, राजन यादव, संजय प्रधान, मनोज यादव आदि रहे। संचालन रामनगीना पाण्डेय व आभार अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : 10 अक्टूबर से शुरू होगा श्रीराम कथामृत ज्ञान यज्ञ, बारिश से बचाव के लिए लगा वाटरप्रूफ पंडाल
गाजीपुर : सदर व सैदपुर कोतवाल सहित 13 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला, महेंद्र सिंह बने सदर कोतवाल >>