नंदगंज : 10 अक्टूबर से शुरू होगा श्रीराम कथामृत ज्ञान यज्ञ, बारिश से बचाव के लिए लगा वाटरप्रूफ पंडाल

नंदगंज। आगामी 10 अक्टूबर से क्षेत्र के श्री रामचरन बाबा मंदिर परिसर में 7 दिवसीय श्रीराम कथामृत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने बताया कि कथा के लिए सुप्रसिद्ध कथाव्यास साध्वी सुनीता शास्त्री आएंगी। बताया कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बताया कि हाईवे बाइपास के बगल में आयोजित होने वाले श्रीराम कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है। बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। बताया कि लखमीपुर में पहली बार ये आयोजन होगा। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया कि रोजाना शाम 6 से रात 9 बजे तक कथा का आयोजन होगा और 17 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से वृहद भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज

