दुल्लहपुर : गाजीपुर का ऐसा गांव जहां के दो दर्जन घरों के हैंडपंप व पंपिंग सेट से निकल रही कई प्रजाति की मछलियां, लोग हैरान

दुल्लहपुर। क्षेत्र के जमसड़ा गांव में भारी बारिश के बाद हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जहां हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछलियां निकल रही हैं। ये घटना क्षेत्र के करीब 20-25 घरों से सामने आई है। जहां उन घरों से सिंधी, टेंगना जैसी छोटी मछलियां पीले और दुर्गंधयुक्त पानी के साथ निकल रही हैं। ऐसे में ग्रामीण हैरान हैं और उसी दूषित पानी से खाना बनाने और पीने को मजबूर हैं। जमसड़ा में लोगों के हैंडपंप और पंपिंग सेट से मछलियां निकल रही हैं। बीते दो-तीन दिन हुई लगातार बारिश के बाद करीब 2 दिनों से 20 से 25 परिवार के हैंडपंप और उनके पंपिंग सेट से लगातार मछलियां व दुर्गंधयुक्त पानी निकल रहा है। गांव निवासी नंदू कुशवाहा ने बताया कि मैंने करीब 30 साल पहले ट्यूबवेल लगवाया था। बताया कि बीते दिनों गांव में काफी बारिश हुई थी। इस बीच बीते 5 अक्टूबर की सुबह मेरे ट्यूबवेल से मछलियां निकलने लगीं और करीब सवा किलो मछलियां निकलीं। बताया कि इन मछलियों में सिंधी, टेगना, गिरई और गोईजा प्रजाति की काफी छोटे आकार की मछलियां थीं। नंदू ने बताया कि पहले दिन जहां सवा किलो तो आज आधा किलो मछलियां निकलीं, जिन्हें देखने के लिए लोग जुट गए। बताया कि इस तरह मछली निकलने की घटना बारिश होने के बाद से शुरू हुई है। वहीं सीता कुशवाहा ने भी बताया कि मेरे भी ट्यूबवेल से मछलियां निकली हैं। वहीं प्रमिला देवी ने बताया कि जब मैं नहाने गई तो मेरे चार नंबर के हैंडपंप से तीन छोटी मछलियां बाल्टी में आ गईं। वहीं चंपा देवी ने बताया कि मेरे हाथ पर भी मछली गिरी, जिसे देखकर पहले मैं डर गई। ग्रामीणों ने बताया कि 4 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद गांव के करीब 20 से 25 घरों में हैंडपंप का पानी पूरी तरह से प्रदूषित, पीला और दुर्गंधयुक्त हो गया है। यहां तक कि पालतू जानवर भी इस पानी को नहीं पी रहे हैं।

