जखनियां : मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, महिलाओं को बताए अधिकार





जखनियां। महिला सशक्तिकरण के बात चल रहे मिशन शक्ति के फेज 5.0 के तहत मंगलवार को अलीपुर मंदरा के पंचायत भवन पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं को जागरूक करते हुए हेकां संतोष सैनी ने कहा कि पुलिसकर्मी बाजार सहित सभी संवेदनशील व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में बता रहे हैं। कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लें। बताया कि पूरे थानाक्षेत्र में एंटी रोमियो की टीम हमेशा विद्यालयों सहित रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर मौजूद रहती है। कहा कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर महिलाओं के साथ कहीं उत्पीड़न होता है तो वे थाने में बने महिला हेल्प डेस्क सहित जगह-जगह पर लगाई गई शिकायत पेटिका में या सीयूजी नंबर पर शिकायत कर सकती हैं। इस मौके पर सचिव गौरव सिंह, प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, एएनएम रिंदू पांडे, एसआई सैफ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पूर्णिमा की रात बारिश की भेंट चढ़ा दशहरे का मेला व रावण दहन, छोटे दुकानदारों का बुरा हाल
दुल्लहपुर : गाजीपुर का ऐसा गांव जहां के दो दर्जन घरों के हैंडपंप व पंपिंग सेट से निकल रही कई प्रजाति की मछलियां, लोग हैरान >>