जखनियां : पूर्णिमा की रात बारिश की भेंट चढ़ा दशहरे का मेला व रावण दहन, छोटे दुकानदारों का बुरा हाल





जखनियां। दशहरे के बाद पूर्णिमा की रात जखनियां कस्बे के शिव मंदिर पर होने वाला मेला व रावण दहन लीला बारिश की भेंट चढ़ गया। जिससे न तो सही तरीके से रामलीला हो सकी और मेला न लगने से छोटे दुकानदारों का बुरा हाल है। इस दौरान प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की झांकी के साथ भव्य मेले का आयोजन किया गया था। मेले के दौरान रावण दहन भी किया जाता है। लेकिन बीते माह के अंत से ही हथिया नक्षत्र होने के चलते इस बार मेले के समय ही हुई तेज बरसात से मेले की रौनक बिगड़ गई और मेला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके चलते इससे सबसे ज्यादा नुकसान छोटे व्यापारियों का हुआ, जो कई दिनों से मेले की तैयारी कर रहे थे। देर शाम हुई रामलीला के दौरान भगवान श्रीराम रथ पर सवार होकर कस्बे का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां राम-रावण का युद्ध हुआ और रावण के अंत के पश्चात पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, सोनू जायसवाल, कन्हैया वर्मा, गणेश पांडे, मुसाफिर मौर्य, विनोद सोनकर, अमित यादव, राजू यादव, कमलेश यादव, वेदप्रकाश पांडे, सच्चेलाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 11 अक्टूबर को जखनियां आएंगे मुख्यमंत्री, लोगों में जर्जर सड़कों की दशा सुधरने की जगी आस
जखनियां : मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, महिलाओं को बताए अधिकार >>