जखनियां : 11 अक्टूबर को जखनियां आएंगे मुख्यमंत्री, लोगों में जर्जर सड़कों की दशा सुधरने की जगी आस

जखनियां। भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय में आगामी 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी को लेकर एमएलसी व महंथ ने तैयारियों का जायजा लिया। प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार से जानकारी लेते हुए सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर व संस्था के अध्यक्ष महंथ शत्रुघ्न दास महाराज के साथ एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासन की देखरेख में लगभग 200 सफाईकर्मियों ने महाविद्यालय से लेकर के मठ के दोनों किनारे की झाड़ियों की सफाई की। बुधवार को भी सफाई की जाएगी। इस दौरान पूरा महाविद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अति उत्साह में हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि जखनियां क्षेत्र की उन सड़कों के भी दिन अब बहुर जाएंगे, जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। बता दें कि जखनियां बाजार की सड़कें बेहद खराब हैं, जिस पर दो पहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो गया है।

