जखनियां : व्यापारी सम्मेलन में आएंगी राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, व्यापारियों को करेंगी संबोधित

जखनियां। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन दोपहर 1 बजे से शहीद इंटर कॉलेज में किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत होंगी। जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत, लघु उद्योग एवं व्यापारियों को भाजपा सरकार द्वारा मिल रही मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए जीएसटी के नए प्रावधानों को आमजन तक पहुंचाना है। कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है व व्यापारी सुरक्षित होकर अपना व्यापार कर रहे हैं। सभी से अपील किया कि वो सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज

