गाजीपुर : गहमर में बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दुष्कर्मी हत्यारे को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, मौत होने तक फंदे पर लटकेगा हवसी





गाज़ीपुर। जिले की पॉक्सो के स्पेशल कोर्ट के जज ने बालक संग अप्राकृतिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले की गंभीरता देखते हुए इसमें ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपी को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद पीड़ित परिवार सहित लोगों का न्याय प्रणाली में भरोसा और मजबूत हो गया है और उन्होंने फैसले का स्वागत किया है। 19 फरवरी 2024 को गहमर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महज 8 साल के बालक का अपहरण कर हत्यारे हवसी संजय नट ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मामले को छिपाने के लिए मासूम की लाश को एक बक्से में छिपा दिया। बच्चे की लाश मिलने के बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा था। इस मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा पुख्ता सुबूत पेश करने के साथ ही 42 तारीखों पर सुनवाई व गवाहों को सुनने के बाद पॉक्सो के स्पेशल कोर्ट के जज ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दुष्कर्मी को मृत्युदंड देते हुए फांसी की सजा व 1 लाख 80 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रमरेपुर की अंकिता ने रोशन किया जिले का नाम, अर्थशास्त्र में पूर्वांचल विवि टॉप करने पर राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
जखनियां : व्यापारी सम्मेलन में आएंगी राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, व्यापारियों को करेंगी संबोधित >>