सैदपुर : रमरेपुर की अंकिता ने रोशन किया जिले का नाम, अर्थशास्त्र में पूर्वांचल विवि टॉप करने पर राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

सैदपुर। क्षेत्र के रमरेपुर निवासिनी अर्थशास्त्र की छात्रा ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में टॉप किया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। रमरेपुर निवासिनी अंकिता सिंह बेहद मेधावी हैं और जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से परास्नातक कर रही थी। रमरेपुर गांव के पूर्व प्रधान संजय सिंह व किसान प्रदीप सिंह की भतीजी और व्यवसायी सुनील सिंह व गृहणी उषा सिंह की पुत्री अंकिता सहित उसकी बड़ी बहन पूजा सिंह व छोटा भाई विक्रांत सिंह बचपन से ही बेहद मेधावी थे। पूजा सिंह जहां हिमाचल प्रदेश के बद्दी में दवा निर्माता कंपनी में तैनात हैं वहीं विक्रांत गुड़गांव में मैकेनिकल इंजीनियर है। अंकिता ने अर्थशास्त्र से स्नातक में कॉलेज टॉप करने के बाद मेहनत की और परास्नातक में पूरी यूनिवर्सिटी ही टॉप करते हुए रमरेपुर का नाम पूरे पूर्वांचल व प्रदेश में रोशन कर दिया। अंकिता की इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। विवि में हुए दीक्षांत समारोह में इस उपलब्धि के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व उच्च शिक्षा मंत्री ने अंकिता को गोल्ड मेडल व डिग्री देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के बाद रमरेपुर गांव में जश्न का माहौल है। मंगलवार की शाम 4 बजे अंकिता के चाचा प्रदीप सिंह ने बताया कि अंकिता ने हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस दौरान फोन कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

