सादात : दशहरा की छुट्टियां मनाने दिल्ली से आए युवक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत के बाद मचा कोहराम

सादात। थानाक्षेत्र के बहादुर मोड़ के पास सोमवार को दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हो गई। वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को अस्पताल भेजा। बहरियाबाद के वृंदावन निवासी 24 वर्षीय हिमांशु चौहान पुत्र संजय चौहान मेधावी छात्र था और दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दशहरा की लंबी छुट्टियां होने के चलते वो घर आया था। सोमवार को वो दोस्त नीरज चौहान पुत्र सुभाष के साथ किसी काम से बाइक से सादात के मंजुई आया था। वहां से वो घर लौट रहा था, इस बीच रास्ते में बहादुर मोड़ स्थित ट्यूबवेल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी भीषण टक्कर हो गई। जिसमें सिर आदि में गंभीर चोट लगने से हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचित कर घायल को निकाला और अस्पताल ले गए। नीरज को वो हुरमुजपुर स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए। इधर घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के चाचा व सक्रिय भाजपा नेता राजीव नयन चौहान ने बताया कि हिमांशु की मां डॉ. भगवंती सिंह चौहान बलिया में एक निजी कॉलेज में शिक्षिका हैं, जबकि छोटा भाई दिव्यांशु चौहान पढ़ाई कर रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

