नंदगंज : छत के रास्ते घुसकर स्कूल से हजारों कीमत के सामान व नकदी चोरी





नंदगंज। थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं कला स्थित मां सरस्वती आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने हजारों कीमत के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को स्कूल बंद होने के बाद रविवार की रात में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने अंदर रखे इन्वर्टर, बैटरी, डीवीआर, टीवी, पांच पंखे व आलमारी में रखे 10 हजार रूपए नकदी को चोरी कर दिया। सोमवार को जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रबंधक पप्पू यादव द्वारा थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी में होगी बसपा की महारैली, अधिक भागीदारी के लिए सैदपुर में हुई बैठक
सादात : दशहरा की छुट्टियां मनाने दिल्ली से आए युवक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत के बाद मचा कोहराम >>